Press "Enter" to skip to content

बिहार नगर निकाय चुनाव: पार्षद बनने के लिए मां-बेटे में रार, अलग-अलग किया नामांकन

बिहार में नगर निकाय चुनावों के लिए तयारी तेज हो गयी हैं। सूबे की कई नगर निकायों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सोमवार को दानापुर के पुनपुन नगर पंचायत में अजब का मामला सामने आया है।

बिहार नगर निकाय चुनाव: पार्षद बनने के लिए मां-बेटे में रार, अलग-अलग किया नामांकन

पुनपुन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के लिये आखिरी दिन धर्मशीला देवी व उनके पुत्र धीरेन्द्र कुमार उर्फ नीरज पटेल ने अलग-अलग नामाकंन किया। यहां मुख्य पार्षद पद के लिए आठ और उप मुख्य पार्षद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन मां बेटे के अलग-अलग नॉमिनेशन की खबर चर्चा में बनी हुई है।

प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर कई नगर निकायों में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई है। दानापुर नगर परिषद दानापुर में अध्यक्ष पद के लिए 3,उपाध्यक्ष के लिए 6 और पार्षद पद के लिए कुल 24 लोगों ने नामांकन किया। नगर परिषद दानापुर से अध्यक्ष के लिए राज कुमारी देवी, उपाध्यक्ष के लिए ममता कुमारी गुप्ता,पुष्पा देवी, संगीता कुमारी ने नामांकन किया। फतुहा नगर परिषद के लिए मुख्य पार्षद के लिए 12 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया।

चुनाव की तैयारियां हुई पूरी 
नगर परिषद दानापुर और खगौल का मतदान बीएस कॉलेज में कराया जाएगा। अनुमंडलाधिकारी विक्रम विरकर ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लिया।

सोमवार को निकाय चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एसडीओ विक्रम विरकर, एएसपी अभिनव धीमान, प्रशासक सह कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सीओ अमृतराज बंधु व प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. राधवेन्द्र कुमार शर्मा ने मतगणना को लेकर जायजा लिया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *