बिहार के भागलपुर में थाने के पास एक प्रॉपर्टी डीलर को गो’लियों से भू’न दिया। बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में रं’गदारी नहीं देने पर जमीन कारोबारी अमरेंद्र कुमार सिंह (48) की अपरा’धियों ने सोमवार को शाम सवा छह बजे गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी।
पैदल आए अपरा’धियों ने चार राउंड फाय’रिंग की। इनमें दो गो’ली बाइक पर सवार अमरेंद्र को लगी। घा’यल कारोबारी को लेकर परिजन मायागंज पहुंचे। जांचोपरांत डॉक्टरों ने अमरेंद्र को मृ’त घोषित कर दिया। जमीन कारोबारी के बेटे मानस ने पुलिस को बताया है कि रंग’दारी नहीं देने पर अपरा’धियों ने उसके पिता की ह’त्या कर दी।
एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। वहीं एसएसपी ने मामले में लापरवाही पर बबरगंज थानेदार सिकंदर यादव को निलंबित कर दिया है। थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के कार्यकलापों की छानबीन की जा रही है।
थाना के पास मा’री गो’ली
कारोबारी के बेटे मानस ने बताया कि पिता किसी से मिलने बाइक से निकले थे। लौटने के क्रम में घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर अपरा’धियों ने उन्हें गो’ली मा’र दी। घट’नास्थल बबरगंज थाना से महज सौ मीटर की दूर है। मानस ने बताया कि कुतुबगंज निवासी कुख्यात कारू यादव उसके पिता से जमीन खरीद व बिक्री पर रंग’दारी की मांग कर रहा था। पिता ने मना किया तो उनकी ह’त्या कर दी गई।
कुख्यात कारू यादव के भाई और भांजे पर ह’त्या का आरो’प
अमरेंद्र के बेटे मानस ने बताया कि रंगदारी की मांग करने वाले कारू यादव के भाई उमा यादव, सुजीत यादव और उसके भांजे अमर यादव के अलावा अन्य दो लोगों ने मिलकर उसके पिता की हत्या की।
Be First to Comment