मुजफ्फरपुर: सदर थाना के एनएच-28 किनारे स्थित आईसीआईसीआई बैंक में सोमवार को मास्क लगाकर बाइक से पहुंचे तीन बद’माशों ने 18 मिनट में पि’स्टल के बल पर 14.16 लाख से अधिक रुपये लू’ट लिये। लुटे’रों ने बैंक के 13.45 लाख रुपये के अलावा बैंक में आए अमर ज्योति पेट्रोल पंप सर्विस के मुंशी अजय कुमार से 56 हजार रुपये व दूसरे ग्राहक के 15 हजार रुपये लू’ट लिये। दो अन्य ग्राहकों ने 3.18 लाख रुपये काउंटर कलर्क को सौंप दिया था। इसे प्रबंधन ने बैंक की राशि बतायी है।
बैंक के सहायक प्रबंधक संजीव कुमार ने देर रात सदर थाने में लू’ट की एफआईआर दर्ज कराई। इसमें उन्होंने कैश मिलान का ब्योरा पुलिस को दिया है। एफआईआर में बाइक सवार तीन अज्ञात लु’टेरों को आरो’पित बनाया गया है। आईसीआईसीआई बैंक की इस शाखा में दिनदहाड़े लू’ट की यह दूसरी घट’ना है। तीन साल पहले पांच अक्टूबर 2019 को छह लु’टेरों ने इस बैंक से 8.05 लाख रुपये लूट लिए थे।
बता दें, दिन के 11:48 बजे आये अपरा’धियों ने गार्ड को बंधक बनाया। उसके बाद सभी सात ग्राहकों और छह बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया। बैंक के सभी स्टाफ का मोबाइल छीनने के बाद उन्हें मुर्गा बनाकर फर्श पर ही लाइन से बैठा दिया। ग्राहकों को भी बैंक में नीचे उकड़ू (हाथ आगे कर) बैठने के लिए कहा। इसके बाद कैशियर के काउंटर और ग्राहकों से कैश लेकर बैग में भर लिया। 12:06 बजे लूट को अंजाम देकर तीनों लुटेरे दो बाइक से भाग निकले।
घट’नास्थल की ओर पुलिस जीप को आते हुए देख बैंक से 100 मीटर की दूरी पर ही लु’टेरों ने अपनी बाइक छोड़ दी और पैदल निकल भागे। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती तब तक लुटेरे आगे जाकर दूसरी गाड़ी से फरार हो गये। पुलिस ने लुटेरों की एक पल्सर बाइक जब्त की है।
कैश वोल्ट खोलने के लिए पटक-पटककर पी’टा :
बैंक का कैश वोल्ट खोलने के लिए सहायक प्रबंधक संजीव कुमार को लुटे’रों ने बैंक के अंदर पटक-पटककर लात-घूसे से पी’टा। बैंक कर्मियों और ग्राहकों ने बताया कि तीन लुटे’रों में दो की उम्र 20 वर्ष और तीसरे की उम्र 28 से 30 वर्ष के बीच रही होगी। दो लुटेरे कद काठी में पतले-दुबले थे। ये दोनों अधिक उम्र वाले बदमाश को बॉस कहकर संबोधित कर रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान का प्रयास :
बैंक के अंदर लू’टपाट की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद है। उससे लुटे’रों को चिह्नित करने की कोशिश में पुलिस जुटी है। घट’ना के समय बैंक के मैनेजर समेत तीन कर्मचारी क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। घट’ना के बाद नगर डीएसपी रामनरेश पासवान, प्रशिक्षु डीएसपी सियाराम यादव, सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्र, डीआईयू के प्रभारी मो. सुजाउद्दीन समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची।
बयान :
दो बाइक से पहुंचे तीन बद’माशों ने पिस्तौ’ल के बल पर आईसीआईसीआई बैंक में कैश काउंटर और दो ग्राहकों से कुल 14.16 लाख रुपये लू’ट लिया है। लुटे’रों की एक बाइक जब्त की गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखे अपराधियों को चिह्नित करने की कोशिश चल रही है।
Be First to Comment