बिहार में त’स्करों की करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है। नेपाल बॉर्डर से कभी शरा’ब, कभी जा’ली नोट तो कभी गां’जा की त’स्करी की वा’रदात को तस्कर अंजाम देते हैं। एसएसबी के जवानों ने रविवार को 8 लाख रूपये का गां’जा जब्त किया है। नगरदेही एसएसबी जवानों ने इंडो नेपाल बॉर्डर से 20 किलो गां’जा जब्त किया है। इंस्पेक्टर बजरंग वर्मा ने बताया कि एसएसबी जवान रोजाना की तरह गश्ती पर थे।
8 लाख बताई जा रही है कीमत
एसएसबी सूत्रों ने बताया कि गश्ती के दौरान पिलर संख्या 424/20 के निकट से बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। एसएसबी जवानों को देखते ही तस्कर बाइक व दो बैग को छोड़कर नेपाल की ओर भाग गए। जब बैग को खोलकर देखा गया तो दोनों बैग में गां’जा भरा हुआ था। एसएसबी इंस्पेक्टर बजरंग वर्मा ने बताया कि बाइक व गां’जा को भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है। जब्त गां’जा की अंतर्राष्ट्रीय कीमत आठ लाख रुपये आंकी गयी है।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि जब्त बाइक व गांजा के मामले में एसएसबी के आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि तस्कर स्थानीय क्षेत्र के निवासी हैं।

Be First to Comment