Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में चो’री के आरो’प में नाबालिग को पोल में बां’धकर पी’टा

भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर सीटीएस रोड जाने वाली सड़क किनारे स्थित एक मकान में चो’री करने के आरो’प में स्थानीय लोगों द्वारा एक मानसिक रुप से कमजोर नाबालिग की पोल में हाथ-पैर बांधकर पी’टने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। लोगों ने कानून में हाथ लेते हुए बिना पुलिस को सूचना दिए ऐसी अमानवीय हरकत की है।

चोरी के आरोप में नाबालिग को पोल से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल mob beats  minor boy at gaya in bihar – News18 हिंदी

पी’ड़ित मां की मानें तो उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर होने की वजह से घूमता रहता है। सभी के घर कुछ मांगने चला जाता है। पी’ड़ित मां द्वारा बड़ी मिन्नत के बावजूद नाबालिग को पी’टना लोगों ने बंद नहीं किया। किसी तरह मां अपने बच्चे को भीड़ से बचाकर घर ले जा सकी। ललमटिया पुलिस इस पूरे प्रकरण से अनजान रही।

लोगों का कहना है कि किसी के घर से उसने बिजली का तार चु’रा लिया और उसे जलाकर कॉपर निकलने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच घरवालों ने उसकी करतूत देख लिया और चोर को पकड़कर घर के दरवाजे वाले गेट के ग्रिल में बांधकर उसकी पिटा’ई शुरू कर दी। ललमटिया पुलिस इस पूरे मामले से बेखबर रही।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *