वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी-शृंगार गौरी मामले में आए फैसले के बाद पहले जुमे पर पूरे शहर में अलर्ट है। पुलिस प्रशासन की टीमों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच ज्ञानवापी पर जुमे की नमाज अदा करने पहले से ज्यादा मुस्लिम पहुंचे। पिछली बार से तुलना की जाए तो करीब डेढ़ गुना ज्यादा नमाजी शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे।
सोमवार को ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी केस की मेरिट पर हुई सुनवाई में मुस्लिम पक्ष को कोर्ट की तरफ से झटका लगा था। मुस्लिम पक्ष 1991 में बने कानून और वक्फ बोर्ड का हवाला देकर हिन्दू पक्ष की याचिका रद करने की मांग कर रहा था। जबकि कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के तर्कों को नहीं माना और याचिका पर सुनवाई जारी रखने का फैसला सुनाया था। इसी फैसले के बाद से शहर में सतर्कता बढ़ी हुई है।
शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती गई। ज्ञानवापी क्षेत्र यानी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के पास और गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर अतिरिक्त फोर्स दिखाई दी। ज्ञानवापी मस्जिद में भी नमाजियों की संख्या पिछली बार से अधिक हो गई। पिछले जुमे को नमाजियों की संख्या जहां 532 थी, इस बार बढ़कर 732 हो गई है।
हालांकि मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए लोग शांति पूर्ण तरीके से पहुंचे। पुलिस ने भी लोगों का सहयोग किया। अधिक भीड़ होते देख दूसरे मस्जिदों में नमाज की अपील की गई। इसे लोगों ने मान लिया। वहीं, मुस्लिम इलाकों रेवड़ी तालाब, मदनपुरा, दालमंडी, चौक, गोदौलिया, नई सड़क, मदनपुरा आदि क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई।
Be First to Comment