बिहार के मुजफ्फरपुर में कपड़ा कारोबारी से डेढ़ करोड़ की रं’गदारी मांगे जाने की घट’ना सामने आई है। रं’गदारी नहीं देने पर कपड़ा कारोबारी को जा’न से मा’रने की धम’की दी गई है।
बताया गया है कि पुरानी बाजार स्थित कपड़ा कारोबारी रंजन कुमार की दुकान पर पिस्टल लेकर एक बदमाश धमक पड़ा और दुकान पर ताला जड़ दिया।
एसएसपी का नाम लेकर ध’मकाते हुए बद’माश ने कहा कि उससे कहो ताला खुलवा दे। बद’माश ने ध’मकी देते हुए कहा कि यदि पैसे नहीं मिले तो कल का सूरज नहीं देख पाओगे। कारोबारी रंजन कुमार ने दो स्मैक धंधे’बाजों के खि’लाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस कई जहगों पर बदमाश की तलाश में छा’पेमारी कर रही है।

Be First to Comment