गृहमंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे को लेकर बिहार में राजनीति तेज है। विपक्षी दलों ने अमित शाह पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। जदयू ने सभी को सतर्क रहने की हिदायत भी दे डाली है। गृहमंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर सभी दलों ने हमला बोलते हुए सवाल किया है कि गृहमंत्री ने दौरे के लिए सीमांचल को क्यों चुना है।
पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष पप्पू यादव ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि गृहमंत्री ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र को किस मंशा से चुना है। पप्पू यादव ने ह’मला बोलते हुए कहा है कि अमित शाह सीमांचल में हिन्दू मुस्लिम राजनीति करने आ रहे हैं। अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी अपने रक्तचरित और रक्तरंजित चरित्र एजेंडे को सोसाइटी में फैलाने से पहले उन्हें पप्पू यादव से लड़ना पड़ेगा।
नहीं सेट करने देंगे 2024 का एजेंडा
पप्पू यादव ने अमित शाह, भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि सोसाइटी बांटने से पहले उन्हें पापु यादव से लड़ना होगा। पप्पू यादव ने कहा कि 2024 लोकसभा के चुनाव का एजेंडा सेट करने का हम भाजपा और अमित शाह को मौका नहीं देंगे। धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को पहले उनसे लड़ना पड़ेगा।
सीमांचल का दौरा करेंगे गृहमंत्री
देश के गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह 23 सितंबर को बिहार के सीमांचल का दौरा करेंगे। नीतीश कुमार से गठबंधन टूटने के बाद पहली बार अमित शाह बिहार आ रहे हैं। ऐसे में मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल क्षेत्र में अमित शाह के दौरे से विपक्षी पार्टियां सवाल खड़े कर रही हैं।
अमित शाह पूर्णिया और किशनगंज में एक-एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। बीते दिनों जदयू समेत कई विपक्षी दलों ने अमित शाह की रैली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा है कि अमित शाह का दौरा बिहार में शांति भंग करने के लिए है। पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहा है।
Be First to Comment