नालन्दा जिले के बिहार थाना इलाके के प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार को अफरा तफरी का माहौल हो गया। करीब 12 की संख्या में ब’दमाशों ने ला’ठी-डं’डा लेकर एम्बुलेंस चालक और एक युवक की पिटाई करने लगे। कुछ देर के लिए इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया ।
बदमाशों की संख्या को देखते हुए किसी न युवक की बचाने की हिम्मत नहीं जुटाया । जाते जाते बदमाश सड़क किनारे खड़े एक एम्बुलेंस वाहन में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया । जख्मी युवक रहुई थाना इलाके के मोरा तालाब निवासी अरविंद सिंह का बेटा गोपाल सिंह है। वह बिहार शरीफ में रहकर निजी एंबुलेंस चलाता है ।
मोहल्ले के युवक से हुई थी कहासुनी
बदमाशों के जाने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व पास के ही एक मोहल्ले के युवक से कहासुनी हुआ था इसी खुन्नस में आज जब वह चाय दुकान पर चाय पी रहा था। तभी उसे अकेले पाकर उसके साथ मारपीट करते हुए पॉकेट में रखे हुए 46 हजार रुपए , सोने का चेन और मोबाइल भी छीन लिया ।
आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई
नगर थानाध्यक्ष प्रकाश लाल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। तब तक सभी बदमाश फरार हो गया था। जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
नगर थाना क्षेत्र के श्रम कल्याण केंद्र और उसके आस पास के इलाके में पुलिस की गश्ती नहीं रहने के कारण नशेड़ियों का अड्डा रहता है । पूर्व में भी श्रम कल्याण केंद्र समीप युवक की गोली मार कर हत्या तो परिसर में एक राजद नेता के पुत्र की हत्या हो चुकी है । शाम ढलते ही यहां नशेड़ियों का जमावड़ा शुरू हो जाता है । जो अकेले घुमने आए व्यक्ति के साथ मोबाइल व रुपए की लूट की घटना को अंजाम देते रहते हैं ।
Be First to Comment