Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में कटपुलवा पोखर किनारे शौच के लिए गया था युवक, पैर फिसलने से डू’बा, मौ’त

भागलपुर में कटपुलवा पोखर में डू’बकर एक युवक की मौ’त हो गई। हा’दसा शौच करने के दौरान कटपुलवा नदी में डू’बने से मौ’त हुई। मृ’तक की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के विशौनी पावर हाउस के पास रहनेवाले इन्दु यादव का 18 वर्षिय नाती नीतीश कुमार के रूप में हुई।

कटपुलवा पोखर किनारे शौच के लिए गया था, पैर फिसलने से डूबा | Youth dies  after drowning in puddle in Bhagalpur, Katpulwa went to the side of the  puddle to defecate, drowned

ग्रामीणों के द्वारा देखने पर परिजनों को सुचना दिया तभी परिजनों एंव ग्रामीणों के द्वारा कटपुलवा नदी से नीतीश कुमार का श’व घण्टो मस्कत के बाद बाहर निकाला ।

वहीं आक्रो’शित परिजनों के द्वारा घंटों श’व को सड़क पर रखकर सडक जाम कर मुआवजे की मांग की गई। सड़क जाम की सूचना मिलते गई मोके पर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष लाल बहादुर , सीओ शंभुशरण राय, विडिओ मनोज कुमार मुर्मु पहुचकर आश्वाशन पर सडक जाम को हटाया गया। तभी पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर कर पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर मायागंज भेज दिया हैं।

वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि नीतीश कुमार उम्र18 वर्ष पिता बबलू यादव खगडिया जिला के रहनेवाले हैं।जो विशौनी पावर हाउस के पास रहनेवाले इन्दु यादव का नाती हैं। वह कटपुलवा पोखर में शौचालय करने गये थे। तभी कटपुलवा पोखर में डुबने से मौत हो गई हैं। इस घटना से पुरे परिवार में कोहराम मच गया हैं।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *