मुजफ्फरपुर: बालिका सुधार गृह कां’ड में मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्कालीन सहायक निदेशक देवेश कुमार शर्मा व तत्कालीन जांच अधिकारी कलावती कुमारी ने कोर्ट में गवाही दी. दोनों ने अपनी गवाही में ब्रजेश व उसके साथियों पर 11 महिलाओं व चार बच्चों को गा’यब करने का आरो’प लगाया है.
सहायक निदेशक ने कहा कि बालिका गृह कां’ड की जांच के दौरान स्वधार गृह का निरीक्षण किया था. इस दौरान गृह में रहने वाली 11 महिलाएं व चार बच्चे गायब मिले थे. इसके बाद महिला थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. वहीं, तत्कालीन जांच अधिकारी कलावती ने कहा कि मुजफ्फरपुर की महिला थाना में पदस्थापना के समय मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी.
Be First to Comment