Press "Enter" to skip to content

जमुई में बैंगरोल से गा’यब हुआ युवक: फेसबुक पर कमेंट करने के कारण हुई थी मा’रपी’ट

जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत साकल गांव के चानो दास ने अपने बेटे अरविंद कुमार दास के बैंगरोल से गा’यब होने की सूचना जमुई एसपी को आवेदन देकर दिया। चानो दास ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मेरे बेटे के साथ उसके दोस्तो के द्वार मारपीट किया गया था।जिसका वीडियो भी बनाया। तभी से अरविंद से बात नहीं हो पा रही है।

Jamui's youth went missing from Bangalore, video of assault went viral,  application given to SP - बेंगलुरु से गायब हो गया जमुई का युवक, मारपीट का  वीडियो हुआ था वायरल, एसपी को

चानो दास ने बताया कि उसका मोबाइल भी अनलोगो के द्वारा छीन लिया गया है।इसे लेकर चानो दास के साथ गांव के कई महिला और पुरुष आवेदन देकर जमुई एसपी से अरविंद की बरा’मदगी की गुहार लगाई।

मिली जानकारी के अनुसार अरविंद कुमार दास एक माह पूर्व खैरा थाना के हड़ियाडीह गांव के मनीष दास,गौतम दास,नीतीश दास,नवीन दास सहित अन्य के साथ मजदूरी करने बेंगरोल गया था। जहां वह प्रदीप दास के साथ रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।

बीते 24 अगस्त की सुबह मनीष कुमार दास ने अरविंद दास को अपने रूम पर बुलाया और रूम पर पहले से मौजूद मनीष,गौतम,नीतीश नवीन ने मा’रपीट किया।

मारपीट का वीडियो गौतम ने बनाकर उसे वायरल कर दिया। बताया जाता है की अरविंद के द्वारा फेसबुक पर कुछ कॉमेंट किया गया था।जिसे लेकर उसके साथ मारपीट किया गया है। सभी युवक एक जाति के बताए जाते है।इस मामले की जानकारी अरविंद के भाई अरुण दास ने बेंगरोल पुलिस को दी।पुलिस ने 8 लोगो को हिरासत में भी लिया।लेकिन कुछ घंटो के बाद सभी को छोड़ दिया गया।

मां रूतबा देवी और भाई ने रोते बिलखते बताया कि सब मिलकर मेरे बेटे के साथ मारपीट किया। उसे बहुत मारा है,एक सप्ताह हो गया,कुछ पता नही चल रहा है।परिजनों को अनहोनी का डर सता रही है।

अरविंद के भाई ने बताया कि फेसबुक पर कुछ कॉमेंट अरविंद के द्वारा किया गया था।उसी को लेकर मा’रपीट किया गया था। अरविंद घर का अकेला कमाने वाला है। अरविंद से परिजनों का संपर्क नही होने के कारण जमुई एसपी को आवेदन देकर बरामदी की गुहार लगाई। इधर जमुई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from JAMUIMore posts in JAMUI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *