Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में डीलर पर जा’नलेवा ह’मला, पुरानी रंजि’श में अप’राधियों ने चलाई गो’ली

भागलपुर में सोमवार सुबह बाइक सवार अपरा’धियों ने जनवितरण प्रणाली के डीलर दयानंद यादव पर ताबड़तोड़ तीन गो’लियां च’ला दी। घटना जिले के मधुसूदनपुर ओपी थाना क्षेत्र के भतोड़िया बायपास के समीप घटी।

बिहार | Bihar - Dainik Bhaskar

गनीमत रहा कि गोलीबारी में डीलर दयानंद यादव बाल बाल बच गए। वह बस आंशिक रूप से घायल हुए। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने नाथनगर के रेफरल अस्पताल इलाज के भर्ती कराया और प्राथमिक उपचार के बाद वे खतरे से बाहर बताया।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मधुसूदनपुर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। वहीं घटना के बाबत बताया जा रहा है जी मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया गांव के निवासी स्व वकील यादव के पुत्र दयानंद यादव सुबह अपने घर नाथनगर जी ओर जा रहे थे।

इसी बीच मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया वायपास के समीप एक व्यक्ति से रुक कर बात करने लगे इसी बीच बाइक सवार तीन बदमाश आये और दयानंद यादव पर तीन गो’ली चला दिया। जिसमें दयानंद यादव बाल बाल बच गए और अपनी जान किसी तर्ज भाग कर बचाया।

वहीं, दयानंद यादव ने बताया को गांव के ही किसी से एक व्यक्ति से उनका जमीन विवाद तीन साल से चल रहा था। ऐसे में उसने हत्या करने की नीयत से गोली चला दी। इस घटना में एक बदमाश की पहचान भी की गई है जिसका नाम छंगूरी बताया है।

वही मामले को लेकर डीलर दयानंद यादव ने मधुसूदनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।वही मामले को लेकर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद गश्ती टीम मौके पर गई थी और मामले की जांच कर अग्रिम करवाई की जाएगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *