Press "Enter" to skip to content

मोतीपुर में डा’यन होने का आरो’प लगाकर मां-बेटे को बेर’हमी से पी’टा

मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में डा’यन होने का आरो’प लगाते हुए एक महिला की पि’टाई कर गं’दा खिलाने का मामला सामने आया है।

Fierce Fight In Land Dispute In Nawada, Relatives Beat Up Mother And Son,  Now Viral Video Ann | Bihar Crime: नवादा में जमीन विवाद में जमकर मारपीट,  रिश्तेदारों ने मां-बेटे को खूब

घ’टना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पी’ड़ित महिला ने थाने में गांव के प्रमोद राय, विनोद राय, अमन कुमार समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है।

आरो’प है कि गुरुवार रात वह सपरिवार घर में सो रही थी। तभी आरो’पितों ने घर में घुसकर डा’यन होने का आरो’प लगाते हुए मा’रपीट की।

परिवार के एक सदस्य की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए उसे झाड़ फूंक कर ठीक करने का दबाव बनाने लगा। इसको विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया और गंदा भी खिलाया। बचाने आए उसके पुत्र को भी चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। इस घटना को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव है।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने गंदा खिलाने की घटना से इनकार करते हुए बताया कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। पुलिस जांच कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *