Press "Enter" to skip to content

आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के ठिकानों पर 15 घंटे चली CBI की रे’ड, जानें क्या कुछ मिला

पटना : रेलवे में जमीन के बदले नौकरी करने के घो’टाले में सीबीआई ने बुधवार को 25 जगहों पर छा’पेमारी की. पटना में राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी और लालू परिवार के बेहद करीबी सुनील सिंह के आवास और कार्यालय पर एक साथ छापेमारी हुई.

पटना में राजद एमएलसी के ठिकानों पर रेड के दोरान मौजूद सुरक्षाकर्मी

बिस्कोमान स्थित कार्यालय में छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम ने उनके पटना के शास्त्री नगर में स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में भी छापेमारी की. सुबह 8 बजे से शुरू हुई है छापेमारी रात तकरीबन 10:30 बजे जाकर खत्म हुई.

छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम को भारी सुरक्षा में सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घर से बाहर निकाला और सुरक्षित ठिकाने पर ले गए.

रात 10:30 बजे सुनील सिंह के आवास से सीबीआई की टीम निकल गई, उसके  सुनील सिंह ने सीबीआई द्वारा उनके ठिकाने पर की गई छापेमारी को राजनीतिक और पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया. सुनील  सिंह ने कहा कि उनके आवास से केवल और केवल ढाई लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

सुनील सिंह ने कहा कि सीबीआई की टीम अचल संपत्ति के नाम पर उन कागजातों को साथ ले गई है जो एमएलसी के तौर पर उन्होंने हलफनामा में दाखिल किया है.

सुनील सिंह ने कहा कि सीबीआई के अधिकारी लगातार उनके और लालू परिवार के संबंधों के बारे में जानकारी हासिल करने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे थे. सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि जांच के क्रम में उनके घर को तहस-नहस कर दिया गया और इस कदर तोड़फोड़ की गई जिसे बनवाना आने वाले दिनों में भारी पड़ेगा.

सुनील सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि उनके आवास से महज ढाई लख रुपए की राशि मिली है और इस खुलासे के बाद उनके सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हो गई है क्योंकि अमूमन लोग समझते हैं कि बिस्कोमान वाले सुनील जी के पास भारी-भरकम राशि मिलेगी. सुनील सिंह की मानें तो बिहार में फिर से  महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही भाजपा में घबराहट फैल गई हैं और सीबीआई की राजद नेताओं के यहां छापेमारी उसी मामले का एक हिस्सा है.

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *