बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार की तुलना क्रिकेट के उस बल्लेबाज से की है जो खुद तो क्रीज पर डटा रहता है लेकिन दूसरी छोड़ पर खेल रहे बैट्समैन को रन आउट करवा देता है।
बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वासमत प्रस्ताव पर बहस के दौरान बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश ऐसे सीएम हैं जिनका डिप्टी बदलता रहता है।
तारकिशोर प्रसाद ने एनडीए छोड़ने और बीजेपी के साथ चल रही सरकार तोड़ने को जनादेश का अपमान बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार आजतक एक बार अपने दम पर मुख्यमंत्री नहीं बन पाए हैं लेकिन उनकी महत्वाकांक्षा प्रधानमंत्री बनने की है।
तारकिशोर प्रसाद ने जॉर्ज फर्नांडीस, शरद यादव को दरकिनार करने की चर्चा करते हुए कहा कि निजी महत्वाकांक्षा के चलते ही नीतीश ने 2013 में बीजेपी को धोखा दिया और फिर नौ साल बाद दोबारा अब विश्वासघात किया है।
तारकिशोर प्रसाद ने लालू यादव द्वारा नीतीश को बार-बार केंचुल छोड़ने वाला सांप बताने की याद दिलाते हुए कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहते हैं लेकिन उनके डिप्टी बदल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि जब से आरजेडी की सरकार में वापसी हुई है तब से बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब आरजेडी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप से अब कोई फर्क नहीं पड़ता।
Be First to Comment