Press "Enter" to skip to content

बांका में प्रॉपर्टी डीलर का जमीन वि’वाद में मर्ड’र, 5 लोगों की पहले हो चुकी ह’त्या

बिहार के बांका में गुरुवार की देर रात प्रॉपर्टी डीलर की अपरा’धियों ने गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। गो’लीबारी में एक अन्य युवक भी ज’ख्मी हो गया। आनन-फानन में जख्मी युवक को प्राथमिक इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

26 years old young man killed brutally beating dispute after panchayat in  banka - बांका: जमीन के झगड़े में पंचायत के बाद भी बवाल, 26 साल के लड़के को  पीट-पीटकर मार डाला

घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।

जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के परनाथपुर गांव में ठाकुरबाड़ी (मठ) की जमीन को लेकर अपराधियों ने मैनमा गांव के प्रॉपर्टी डीलर रंजीत कुमार रंजन उर्फ गगन दास को निशाना बनाया।

अपराधियों ने गगन दास को चार गोली मारी। बताया जा रहा है कि इस मठ की जमीन को लेकर पहले से ही खूनी संघर्ष चलता रहा है।

जमीन विवाद में अब तक बेनी दास, दयानंद दास, राजेंद्र दास, रघुनाथ दास, और नवल चौधरी की हत्या हो चुकी है। अब अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर रंजीत कुमार रंजन को निशाना बना लिया। इस मामले में कई अपराधी सलाखों के पीछे भी है तो कुछ जेल से बाहर रहकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। मटकी करीब 20 बीघा जमीन को लेकर विवाद है।

हत्या के बाद लोगों में आक्रोश

प्रॉपर्टी डीलर रंजीत कुमार रंजन की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है। थानाध्यक्ष के पहुंचने के बाद देर रात तक लोग हंगामा करते रहे। स्थानीय लोग वरिया पुलिस पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे।

ग्रामीणों का कहना था कि इस मठ की जमीन में कब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। 2 महीने पहले भी यहां गोलीबारी की घटना हुई थी। पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।

मामला बढ़ता देख एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।

Share This Article
More from BANKAMore posts in BANKA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *