Press "Enter" to skip to content

भागलपुर में रंग’दारी नहीं मिलने पर दुकान में तोड़फोड़, दी जा’न से मा’रने की ध’मकी

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भोजन बाटने वाले एजेंसी के स्टाफ ने दुकानदार से रंग’दारी मांगी। वहीं, रंग’दारी नहीं मिलने पर बदमा’शों ने दुकान में तो’ड़ फो’ड़ किया फिर जान से मा’रने की ध’मकी दी।

बेल्ट निकाला दुकान का कांच फोड़ा, कहा- मालिक को बोल देना 50 हजार पहुंचा दें,  नहीं तो जान से मार दूंगा | Removed the belt, the glass of the shop broke,  said-

तोड़ फोर का विडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। घटना बीते गुरुवार दोपहर की है जब दुकान का मालिक आनंद कुमार अपने दुकान पर मौजूद नहीं थे।

तब ही आरोपी आनंद के दुकान पहुंचा और स्टाफ से कहा कि मालिक कहां है बुलाओं। इतना कहते ही बद’माशों ने अपना बेल्ट निकाला और दुकान का कांच तोड़ दिया। फिर बोला कह देना अपने मालिक से,50 हजार रुपया पहुंचा देगा। नहीं तो जान से मार देंगे।

अस्पताल में भोजन बाटने वाली एजेंसी में करता था काम

दुकानदार आनंद कुमार ने बताया कि मैंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि आरो’पी अस्पताल में भोजन बांटने वाली एजेंसी में काम करता था। उसका नाम राहुल कुमार दास है। वो मंगलवार को भी दुकान पर आया था और पैसे की मांग किया था। नहीं देने पर उस दिन भी कांच तोड़ दिया था।

आज फिर दुबारा पहुंचा और तोड़ फोर किया। इतना ही नही उसने मेरे स्टाफ को बोला कि अगर मैने उसे 50 हजार रुपए नही दिए तो मुझे गोली मार देगा। आनंद कुमार ने बताया कि मुझे डर लगने लगा है। लेकिन मैं उसे एक रुपया भी नही देने वाला हूं। मैं नजदीक के बरारी थाने में आरोपी के खिलाफ आवेदन शिकायत दर्ज करवाने जा रहा हूं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *