हल्द्वानी के राजपुरा चौकी क्षेत्र से एक साल पहले ला’पता हुए व्यक्ति को पुलिस ने जोमेटो (Zomato) फूड कंपनी की मदद से बरामद कर लिया है।
युवक की बरामदगी पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस के मुताबिक बीते एक वर्ष से गायब कपिंद्र अपने परिजनों से नौकरी की तलाश में दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकला था।
कुछ समय बाद कपिंद्र का परिजनों से संपर्क टूट गया। इसके बाद कपिंद्र के पिता ने राजपुरा चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई।
कपिंद्र की ढूंढ़खोज के लिए सीओ हल्द्वानी और कोतवाल के दिशा निर्देश पर राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
इस दौरान कपिंद्र की पुरानी बैंक पासबुक को चेक कर संबंधित बैंक से पैन कार्ड के जरिए केवाईसी अपडेट कराया गया तो उसमें कुछ लेनदेन की जानकारी मिली। लोकेशन के आधार पर सोमवार को कपिंद्र को गुरुग्राम (हरियाणा) से सकुशल बरामद कर लिया।
परिजनों से मिलने पर जहां कपिंद्र के आंसू नहीं रुके। वहीं, उसकी पत्नी तीन छोटे बच्चे एवं पिता के चेहरे खुशी से खिल उठे। परिजनों ने चौकी प्रभारी का धन्यवाद दरोगा बाबू कहकर शुक्रिया अदा किया।
Be First to Comment