Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: मुहर्रम जुलूस में हिं’सक झ’ड़प, 10 लोग घाय’ल

मुजफ्फरपुर: सकरा। मुहर्रम के चौकी जुलूस में सोमवार को मस्जिद चौक चकराबे मनियारी में दो गांव के लोगों में हिं’सक झ’ड़प हो गई। दोनों ओर से ला’ठी डंडे बरसने लगे। एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पी’टने लगे।

रमजान का तीसरा अशरा- गुनाहों की माफ़ी मांग लें, कल का कुछ पता नही - World  News Arabia

मिली जानकारी के मुताबिक, झ’ड़प में मझौलिया पंचायत के सतपुरा गांव के मो. इस्लाम, मो. अफरीद, मो. एजाज, मो. जुबैद, मो. मयउद्दीन, मो. गुलाम का सिर फट गया। सभी को सकरा अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।

वहीं चकराबे मनियारी गांव के मो. कलीम, मो. अनवर, मो. अब्दुल रहीम, मो. अहमद भी गंभीर रूप से घायल है। इनलोगों ने मुरौल अस्पताल में इलाज कराया है।

घटना के बाद से दोनों गांव में तनाव है। सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है। घायलों ने बताया कि एक स्कूटी सवार युवक से एक साइकिल सवार अधेड़ को ठोकर लग गई थी। इसी को लेकर विवाद हुआ और झड़प हो गई।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *