Press "Enter" to skip to content

CWG 2022: केजरीवाल की बधाई पर छलका पहलवान दिव्या काकरान का दर्द, बोली- न इनाम मिला न मदद

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान दिव्या काकरान ने अरविंद केजरीवाल को लेकर एक ट्वीट किया है.

Commonwealth Games 2022: कुश्ती में क्या होती है रेपचेज प्रणाली? जिसने  कॉमनवेल्थ में भारत को दिलाया मेडल - commonwealth games what is repechage in  wresting and how it works team india ...

काकरान ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘राज्य सरकार से अबतक मुझे कोई सहायता राशि नहीं मिली है.’

काकरान ने कहा, “मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद, मेरा आपसे एक निवेदन है कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली में रह रही हूं और यहीं अपने खेल-कुश्ती का अभ्यास कर रही हूं लेकिन अब तक मुझे राज्य सरकार से किसी तरह की कोई इनाम राशि नहीं दी गई और न ही कोई मदद दी मिली.”

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *