Press "Enter" to skip to content

औरंगाबाद में दो पक्षों में भि’ड़ंत: जमीनी वि’वाद में चले ला’ठी-डं’डे, 6 लोगों का चल रहा है इलाज

औरंगाबाद में शनिवार को जमीनी वि’वाद को लेकर दो पक्षों में मार’पीट हो गई। जमकर दोनों पक्षों के बीच ला’ठी-डं’डा, गड़ासा व रड्‌ड चला। इसमें दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।

जमीनी विवाद में दोनों ओर चले लाठी-डंडे, 6 लोगों का चल रहा है इलाज | Bihar  News; clash between two sides in aurangabad - Dainik Bhaskar

घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के संसा गांव की है। जख्मियों में उसी गांव निवासी पहले पक्ष से लक्ष्मी चौधरी, रामाकांत चौधरी, कौशल चौधरी व दूसरे पक्ष के श्रीराम चौधरी समेत अन्य शामिल हैं।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आननफानन में सभी को इलाज के लिए दाउदनगर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन सभी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज किया जा रहा है।

महज पांच डिसमिल जमीन के लिए चल रहा है कई दिनों से विवाद

सूत्रों के अनुसार महज पांच डीसमील जमीन के लिए कई दिनों से विवाद चल रहा है। पहले भी उक्त जमीन को लेकर दोनों पक्षों में लड़ाई हो चुका था, लेकिन इतनी मारपीट नहीं हुई थी। शनिवार को इसी जमीन को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई और फिर लाठी-डंडा, गड़ासा व रड्‌ड चलने लगा। जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।

दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे को गलत ठहराया जा रहा है। वहीं उनलोगों का यह भी कहना है कि थाना, सीओ से लेकर एसपी तक शिकायत किया, लेकिन किसी ने उनकी मामले को नहीं सुलझाया। घटना की सूचना दाउदनगर थाना पुलिस काे दे दी गई है।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *