Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर महिला से मोबाइल छि’नतई, यात्रियों ने पकड़ा तो कर दी धु’नाई

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गुरुवार को महिला यात्री से मोबाइल झ’पटकर भाग रहे शा’तिर को यात्रियों ने ध’र दबो’चा। इसके बाद उसकी जमकर पि’टाई की गई।

मोबाइल झपट कर भाग रहा था, यात्रियों ने पकड़ा तो कर दी धुनाई | Woman robbed  at Muzaffarpur Junction - Dainik Bhaskar

इस दौरान मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। हल्ला हंगामा की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। इसके बाद यात्रियों के चंगुल से आरोपी को किसी तरह निकाला। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची।

तलाशी के दौरान उसके पास से महिला का मोबाइल भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार पी’ड़ित महिला कथैया इलाके की सुमन देवी है।

वह मोतीपुर जाने के लिए अवध एक्सप्रेस में चढ़ रही थी। इसी दौरान आरोपी महिला से मोबाइल झोटकर भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर अन्य यात्रियों की मदद से किसी तरह उसे पकड़ लिया गया।

मामले में जीआरपी का कहना है कि मोबाइल झपट्टा मारने के आरोप में युवक को पकड़ा गया है। आरोपी नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज इलाके का रहने वाला दीपक कुमार है। उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे सोनपुर रेलवे कोर्ट में पेश कराने की कवायद की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *