Press "Enter" to skip to content

सुल्तानगंज में हार्ट अ’टैक से कांवरिया की मौ’त, डाक बम बनकर जा रहा था देवघर

भागलपुर जिले के सुलतानगंज के तेघड़ा फौल के समिप ह्रदय गति रुक जाने से एक डाक कांवड़िया की मौ’त हो गई।

डाक बम बनकर जा रहा था देवघर, गंगाजल भरकर निकला; तेघड़ा फॉल के पास बिगड़ी  तबीयत | Kanwaria dies of heart attack in Sultanganj, Deoghar was going as a  Dak bum -

मृ’तक कंवरिया की पहचान खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के बड़ी मलिया गांव निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है।

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि डाक कांवरिया विजय अपने भाई संजय और भतीजा आशीष के साथ सुल्तानगंज अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी से गंगाजल भरकर डाक बम बनकर देवघर जा रहा था।

तभी कच्ची कांवरिया पथ पर तेघड़ा फौल के समीप उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई जहां स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पतालसुल्तानगंज भर्ती कराया गया ।

जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू सीओ शंभू शरण राय थाना प्रभारी लाल बहादुर कोतवाली थाना अध्यक्ष सह मेला प्रभारी रामप्रीत कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे है और पुलिस अग्रिम करवाई में जुट गई है

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *