Press "Enter" to skip to content

शेखपुरा: छत से कूदकर घर में घुसे चो’र, कैश, जेवर और कीमती सामान ले गया चो’र

शेखपुरा जिले के बरबीघा में चोरों ने मंगलवार की देर रात चो’रों एक घर में घुसकर उत्पात मचाया और घर में रखे लगभग 2 लाख रुपये की संपत्ति चुरा कर अपने साथ ले गए। यह घटना बरबीघा नगर परिषद के महादेव गंज मंदिर के पास घटित हुआ।

चोरों के द्वारा छत के सहारे घर में प्रवेश करके घर के लोगों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। आस-पड़ोस के घरों के दरवाजे को भी बाहर से बंद कर दिया और फिर खाली कमरे में रखे बक्सा, कपड़ा, गहने, नगद पैसे लेकर फरार हो गए।

चोरी की घटना केदार रविदास के घर में अंजाम दिया गया। पीड़ित परिवार वालों ने बताया कि रात में सभी लोग सो गए। इसी बीच छत के सहारे चोर घर में प्रवेश कर गया। सभी सोए हुए लोगों के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। सामान को महादेवगंज के बगल में शेरपर मोहल्ले के बगीचे से बरामद किया गया। इसमें 15000 नगद, कपड़ा, बर्तन इत्यादि शामिल है।

आज सुबह जब लोग जगे तो घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया फिर आवाज देने पर जिस कमरे में दरवाजा नहीं लगा था उसमें सोई महिला के द्वारा घर का दरवाजा खोला गया। तब चोरी का पता चला। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

इस बाबत मिशन ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को दिए जाने के बाद घटना स्थल पर पुलिस टीम को फौरन भेजा गया।

उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा चुराए गए सामानों में कुछ सामान मिलने की सूचना है।पीड़ित परिवार द्वारा अब तक कोई लिखित सूचना घटना के संबंध में नही दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *