Press "Enter" to skip to content

बिहार: मुखिया की ला’ठी-डं’डों और ला’त-घू’सों से बे’रहमी से पि’टाई, मांगी ₹5 लाख की रं’गदारी

बिहार के समस्‍तीपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक वर्तमान मुखिया पर ग्रामीणों ने ह’मला कर दिया. उनकी ला’ठी-डं’डों और ला’त-घू’सों से जम’कर पि’टाई की गई. इस घ’टना में मुखिया को गंभीर चोटें आई हैं.

प्राथमिक उपचार के बाद उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. मुखिया पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद घटना सुर्खियों में आई. स्‍थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने की बात कही रही है.

जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी जिले में एक मुखिया को गांव के कुछ लोगों ने पहले पकड़ लिया फिर उनकी जमकर धुनाई कर दी. मामला जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के सिरखिरिया गांव का है. जख्मी मुखिया को इलाज के लिए रुन्‍नीसैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया.

जख्मी अवस्था में सिरखिरिया पंचायत के मुखिया मुकेश बैठा ने बताया कि वह पंचायत के बनारस गांव गए थे, जहां अधिक वर्षा होने के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया था. मुखिया द्वारा जलजमाव से निजात दिलाने का कार्य किया जा रहा था.

आरोप है कि इसी दौरान गांव के गणेश यादव समेत अन्य 4-5 लोग वहां पहुंचे और काम बेहतर ढंग से कराने की बात कहने लगे. इसके तुरंत बाद सभी मिलकर लाठी-डंडे और मुक्के से उन्‍हें पीटने लगे. मुखिया के साथ मारपीट की सूचना पर अन्य ग्रामीण पहुंचकर उनको लोगों से मुक्त कराया. मुखिया की पिटाई की घटना सामने आने के बाद महिंद्रवारा थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

₹5 लाख की मांगी रंगदारी
बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिन पूर्व बनारस गांव के चौड़ में कुछ बाइक सवार ने पी’ड़ित मुखिया से 5 लाख रुपए की रंग’दारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धम’की दी गई थी. इसके बाद मामले को लेकर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष और ओलीपुर पंचायत के मुखिया प्रमोद आनंद ने रुन्नीसैदपुर प्रखंड के सभी मुखिया को सुरक्षा देने की मांग की थी. इसके बावजूद सुरक्षा नहीं मिली. उन्होंने कहा कि इस वजह से आए दिन मुखिया पर हमले की घटनाएं हो रही हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *