पटना: इंडिगो फ्लाइट में ब’म होने की खबर से गुरुवार देर रात को पटना एयरपोर्ट पर हड़’कंप मच गया. इंडिगो की पटना-दिल्ली विमान संख्या 6 ई 2126 से सभी यात्रियों को आनन फानन में उतार लिया गया. कार्गो से सामान भी उतार लिए गए. इसके बाद ब’म निरोधक दस्ता पहुंचा और पूरे सामान व विमान की तलाशी ली गई.
लेकिन, न तो ब’म मिला और न ही किसी प्रकार का विस्फोट’क; बावजूद इसके फ्लाइट को कैं’सल कर दिया गया और 180 यात्रियों को वापस घर लौटना पड़ा. मगर सवाल है कि आखिर ब’म होने की खबर कैसे सामने आई? इसके पीछे की वजह क्या रही? आखिर ब’म नहीं होने के बाद भी फ्लाइट कैंसल क्यों कर दी गई?
इस पूरे घटनाक्रम पर अब एटीएस की ओर से स्प्ष्टीकरण आ गया है. इसके अनुसार, संदिग्ध इंडिगो विमान व कार्गो की जांच बम निरोधक विशेष शाखा टीम के सहयोग से की गयी. कोई भी संदिग्ध वस्तु या IED नहीं पायी गयी.
फ्लाइट को इसलिए कैंसल किया गया कि काफी विलंब हो गया था. फ्लाइट में बम होने की बात बोलने वाले 24 साल के युवक ऋषिचंद सिंह बेदी एवं उनके पिता- माता से पूछताछ की जा रही है.
एटीएस के अनुसार, ऋषिचंद सिंह बेदी के माता-पिता के अनुसार इनका बेटा यहां से जाना नहीं चाह रहा था. इसी क्रम में घुटन या किसी अनजान भय से ग्रसित होने की वजह से गलती से ब’म होने की बात बोल दिया. परिजनों के अनुसार युवक अभी कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा है. यही कारण है कि गुरुवार की सुबह इसे यहां से ले जाने के लिए परिजन आए थे।
एटीएस ने यह भी जानकारी दी है कि युवक के पिता गुरप्रीत सिंह बेदी सेवानिवृत कर्नल हैं और सपरिवार लखनऊ में रहते हैं. जबकि; इनका बेटा गोदरेज एग्रोविट कंपनी में मैनेजर है. उक्त फैक्ट्री हाजीपुर में अवस्थित है. ATS की SWAT/BD टीम ने पूरे एयरपोर्ट की जांच की और संतुष्ट होने के बाद वहां से रवाना हो गई.
Be First to Comment