गोपालगंज सदर अस्पताल में एक विक्षिप्त को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उसने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
सुरक्षाकर्मियों ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति पर सख्ती दिखाते हुए उसे जबरन वार्ड से बाहर निकाला। लेकिन वह वार्ड के बाहर आकर भी हंगामा करता रहा।
वहीं कुछ ही देर बाद वह जमीन पर गिर गया और बेहो’श हो गया। मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा गांव निवासी राम कुमार गुप्ता के बेटा निरंजन गुप्ता के रूप में की गई।
निरंजन की मां गायत्री देवी ने बताया कि वह पिछले 2 वर्षो से मिर्गी बीमारी से ग्रसित है पिछले 1 वर्षों से वह अजीब हरकत करता है अक्सर घर से भाग जाना मारपीट करना इसकी आदत हो गई है।
कल रात से ही बेहोश था जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर आए होश में आते ही मारपीट करना शुरू कर दिया।
निरंजन के दो बेटा और दो बेटियां है। 2 साल पहले निरंजन सही था अपने परिवार के भरण पोषण करता था लेकिन अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई और मिर्गी बीमारी से ग्रसित हो गया।
Be First to Comment