Press "Enter" to skip to content

निजामुद्दीन से लौटे शख्स ने गांववालों के साथ मिलकर अधिकारियों पर किया ह’मला

दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे एक व्यक्ति ने शनिवार को अपने दो साथियों और कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर ओडिशा के जाजपुर जिले के एक गांव में राज्य सरकार के दो अधिकारियों पर हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, बाद में तीनों को पकड़कर पृथक वास के लिए भेज दिया गया।

घटना कुआखिया पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गोपीनाथपुर गांव में उस समय हुई, जब जिला अधिकारी रंजन कुमार दास अन्य अधिकारियों के साथ लॉकडाउन के दिशानिर्देशों के पालन का जायजा लेने पहुंचे। जिलाधिकारी ने कहा, ” जब बीडीओ और तहसीलदार गलियों में लोगों की जांच कर रहे थे, उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार बिना मास्क पहने तीन लोग नहीं रूके और गोपीनाथपुर गांव की ओर भाग निकले।”

पुलिस ने कहा कि जब दोनों अधिकारियों ने उनका पीछा किया तो तीनों ने कथित तौर पर भीड़ एकत्र करके उन पर हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को बचाया। दास ने कहा कि बाद में जांच में सामने आया कि इनमें से एक आरोपी ने मार्च में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था।

Source: IndiaTv

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *