पूर्णिया के डगरूआ प्रखंड में नदी में डू’बने से महिला की मौ’त हो गई। घ’टना अमौर थाना क्षेत्र के ठाठोल पंचायत के कटारे गांव के ऋषि टोला की ओर से बहने वाली धनधरा नदी की है।
इसी नदी में डूब’ने से एक 33 वर्षीय महिला की मौ’त हो गई। घट’ना की सूचना मिलते ही डगरुआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा दिया।
धनधरा नदी स्थित माखाना खेत देखने जा रही थी महिला, फिसला पैर
मृत महिला की पहचान कटारे ऋषि टोला वार्ड संख्या तीन के निवासी फागु ऋषि की पत्नी 33 वर्ष ललिता देवी उर्फ लता देवी के रूप में हुई है।
घटना के संदर्भ बताया कि मृत महिला लता देवी शनिवार की सुबह धनधरा नदी स्थित अपने माखाना खेत देखने जा रही थी। इसी क्रम में उनका पैर फिसल गया। जिससे वे गहरे पानी में डूब गई। डूबते हुए देख एक ग्रामीणों शोर मचाया इसके ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय गोता खोरों की मदद से शव निकाला गया।
जनप्रतिनिधियों ने की मुआवजे की मांग
पंचायत के मुखिया अजहर रजा ने बताया कि उक्त नदी में साल के बारह महीने पानी रहता है। हाल में आई बाढ़ से नदी के अलावे आसपास के खेतों में भी पानी फैला हुआ है। जिससे अंदाजा लगाने में परेशानी होती है कि कहा पर गड्ढा है कहा नहीं। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन मुआवजे की अपील की है।
Be First to Comment