भागलपुर में शुक्रवार की सुबह कूड़ा चुन रही 55 वर्षीय महिला शिला देवी की क’रंट लगने से मौ’त हो गई। घ’टना भागलपुर के जिला परिषद ऑफिस के सामने की है। यहां लाजपत नगर की रहने वाली महिला हर दिन की तरह कचरा चुन रही थी।
कचरा चुनने के दौरान महिला के पैर पास के बिजली खंबे के अर्थिंग में सट गई जिसके बाद महिला पूरी तरह करेंट के चपेट में आ गई।इस दौरान जब महिला चीखने लगी,लेकिन सुबह का समय होने के कारण आज पास ज्यादा आदमी नही थे।
इसकी वजह से महिला को किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई। मौके पर ही मौत हो गई। घटना के एक घंटे बाद जब परिजन को मौ’त की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। जिसके बाद वे लोग महिला के शव को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे।
बिजली विभाग पर लगाया ला’परवाही का आ’रोप
मृ’तक महिला के 2 बेटे और 4 बेटियां है। बड़े बेटे राजू दास ने अपनी मां की मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग को बताया है। राजू का कहना है कि ट्रांसफार्मर के खंबे में भी बिजली आ रही थीं। ये लापरवाही बिजली विभाग की है।
जिसकी वजह से मेरी मां को मौ’त हो गई है। बेटे ने बताया कि हमलोग बहुत गरीब आदमी है। मेरी मां कचरा चुनती थी। पिता कांवरी का काम करते है।
हर दिन की तरह मेरी मां आज भी अपना काम कर रही थीं। इसी दौरान बिजली के खंबे ने मेरी मां को अपनी ओर खींच लिया। इस दौरान अस्पताल में पहुंचे मृतक महिला के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। मृतक महिला के पति प्रकाश दास अपनी पत्नी के लाश के सामने रो रहे थे।
Be First to Comment