Press "Enter" to skip to content

Coronavirus से लुधियाना के एसीपी कोहली शही’द, प्लाज्‍मा थैरेपी की थी तैयारी, पत्‍नी भी पॉजिटिव

कोरोना वायरस COVID-19 ने पंजाब में एक और की जान ले ली है। लुधियाना नार्थ के  एसीपी अनिल कुमार कोहली की शनिवार को मौत हो गई है। एसीपी का एसपीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था। सिविल सर्जन ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है। वह कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे और हालत नाजुक थी। एसीपी की उम्र 52 साल थी। एसपी मूल रूप से खन्‍ना के रहने वाले थे। शुक्रवार को एक कानूनगो की मौत हो गई थी। लुधियाना में दो दिनों में कोराेना से दो मरीजों की मौत हो गई है। वह लुधियाना में पहले कोरोना पॉजिटव मरीज थे। उनकी पत्‍नी भी कोरोना पॉजिटिव हैं और इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

पंजाब में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्‍या 16 हुई, अब तक 216 हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
पंजाब में कोरोना वायरस से यह 16वीं मौत है। राज्‍य में अब तक 216 लोगों कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले तीन दिनों में पंजाब में कोराेना से तीन लोगों की मौत हो गई है। वीरवार और शुक्रवार को एक-एक मरीज की मौत हो गई थी। एसीपी कोहली के निधन से पंजाब पुलिस में मातम छा गया है।

प्लाज्‍मा थैरेपी की थी तैयारी, मिल चुकी थी मंजूरी
एसीपी अनिल कोहली का इलाज प्लाज्‍मा थैरेपी से करने की तैयारी की जा रही थी। यह पंजाब का पहला ऐसा केस होता, जिसमें यह थैरेपी करवाई जाती। एसीपी के स्वजनों ने इसकी मंजूरी दे दी थी। एसीपी लुधियाना के एसपीएस अस्पताल में उपचाराधीन थे। उनके उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग संभावित प्लाज्मा दानी से तालमेल कर रहा था।

इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया था कि थैरेपी में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस थैरेपी का प्रबंध राज्‍य सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार और पीजीआइ के पूर्व डायरेक्टर डॉ. केके तलवाड़ कर रहे थे।

डॉ. तलवाड़ की विनती पर पीजीआइ के ब्लड ट्रांसफ्यूजन  विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. नीलम मरवाहा ने प्लाज्‍मा थैरेपी के लिए कोशिशों में नेतृत्व करने की सहमति दे दी थी। इस दौरान अनिल कोहली के संपर्क में आए तीन लोगों के भी कोविड-19 के टेस्ट किए गए थे। इनमें एसीपी की पत्‍नी, उनका ड्राइवर और अनिल कोहली के सब- डिवीजन के अधीन आने वाले क्षेत्र जोधेवाल का सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।

13 अप्रैल को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे एसीपी काेहली

अनिल कुमार कोहली को बुखार रहने और सांस लेने में तकलीफ थी। इसका स्‍थानीय अस्‍पताल से दवाएं ले रहे थे। इसके बाद 8 अप्रैल को तबीयत ज्‍यादा खराब होने पर वह लुधियाना के सतगुरु प्रताप सिंह अस्‍पताल (एसपीएस अस्‍पताल) में चेकअप के लिए पहुंचे। उनकी छाती को एक्‍स रे करने पर उसमें इंफेक्‍शन पाया गया। इसके बाद उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। 10 अप्रैल को आई रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। लेकिन, अगले दिन ही उनकी हालत और बिगड़ गई और 11 अप्रैल को सैंपल लेकर दोबारा जांच के‍ लिए भेजा गया।

इसके बाद 13 अप्रैल को उनके कोरोना वायरस COVID-19  से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उस समय उनकी हालत गंभीर थी और उनको लुधियाना के सतगुरु प्रताप सिंह अस्‍पताल (एसपीएस अस्‍पताल) भर्ती कराया था। उनकी हालत बिगड़ने के कारण उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था। इसके बाद से उनकी हालत सुधरने की बजाय बिगड़ती जा रही थी। पिछले कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। काेहली लुधियाना में पहले कोरोना पॅजिटिव मरीज थे।

एसीपी कोहली के काेरोना पाजिटिव होने की पुष्टि के बाद पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया था। इसके बाद उनके क्षेत्र के पुलिस स्‍टेशनों दरेसी, बस्‍ती जोधवाल और सलेम टाबरी के एसएचओ समेत 24 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 15 पुलिसक‍र्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। एसीपी काेहली की पत्‍नी और अन्‍य करीबियों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए। उनके बेटे और आस-पड़ोस के लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इन सभी को हाे क्‍वारंटाइन कर दिया गया था। कोहली की पत्‍नी, उनके ड्राइवर और जोधवाल के सब इंस्‍पेक्‍टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

Source: Jagran

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *