बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड के शिकरहना पुल के समिप तुर्की नाला पिलर संख्या 228 के पास ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौ’त हो गई है। घटना रविवार की शाम की बताई जा रहीं हैं।
इधर घटना की सूचना मिलते ही नरकटियागंज आरपीएफ द्वारा साठी थाना को सूचना दिया।सूचना मिलते ही साठी पुलिस ने शव की खोजबीन में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद देर रात चनपटिया शिकरहना पुल के समिप रेलवे ट्रैक पिलर संख्या 228 के पास से युवक का शव बरामद खर थाने लाई।
मृ’तक युवक के माथा और ललाट पर गंभी’र ज’ख्म का निशान था। वहीं मृ’तक युवक के परिजनों खोजबीन करते सोमवार को साठी थाना पहुंचे।
जहां मृतक युवक की पहचान चनपटिया बिनटोली गांव निवासी कनतू मुखिया के 32 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गई । वहीं मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि श्रवण गोरखपुर में रहकर मजदुरी करता था एक माह पहले घर से गेया हुआ था।
इधर रविवार के सुबह घर के लिए गोरखपुर चला शाम में चनपटिया पहुंचे वाला था की इसी दौरान चनपटिया रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर पहले ही ट्रेन से गिरकर मौत हो गेया है। वहीं साठी पुलिस सोमवार को शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Be First to Comment