मुजफ्फरपुर : माद’क पदार्थ की काली कमाई से अहियापुर के बैकुंठपुरी निवासी मुकेश उपाध्याय ने करोड़ों की संपत्ति अर्जी है। पुलिस छानबीन में पता चला है कि मुकेश ने करीब दो साल में ही स्मैक के धं’धे से करोड़ों के संपत्ति का मालिक बन गया।
धंधे से उसने चार बस व करोड़ों के कीमत के प्लाट लिया है। अब उसके खिलाफ पीएमएलए के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसकी संपत्ति जब्त करने के लिए मुख्यालय को एसएसपी पत्र भेजेंगे।
बताते चले कि अहियापुर पुलिस ने बीते दिनों 260 ग्राम स्मैक व 190 ग्राम चरस बरामद किया था। उसके साला को भी स्मैक के साथ जेल भेजा जा चुका है।
थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि स्मैक के धंधे से मुकेश ने चार बसें खरीदी हैं। सभी बसे मुजफ्फरपुर-दिल्ली के बीच चलती है। शिवहर इलाके व घोड़ासहन के रास्ते नेपाल से चरस की खेप लाता है।
अहियापुर व मिठनपुरा से लेकर सदर इलाके तक इसके रैकेट में करीब 200 पैडलर है। रुपये की लेनदेन के लिए इसने ग्रामीण महिलाओं के नाम से कई खाते भी खोल रखे हैं। इसके नाम का ग्रीन कार्ड भी जब्त किया गया है। जो वह नेपाल में उपयोग करता था। बताते चलें कि इसके गिरोह के दो बड़े मादक पदार्थ तस्कर को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उनके पास से 63 हजार से अधिक रुपये नकद, मादक पदार्थ, गहने समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया था।
इसमें शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना के नया गांव निवासी रमेश कुमार चतुर्वेदी व अहियापुर थाना के बैकुंठपुर निवासी विशाल कुमार थे। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि मौके से मुकेश उपाध्याय फरार हुआ है। वह अहियापुर थाना के बैकुंठपुर का रहने वाला है।
Be First to Comment