मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना के अंतर्गत वार्ड-38 रामवाग चकवासु ट्रेनिंग स्कूल के पीछे वाली गली में विगत कुछ महीनों से कुछ असमा’जिक त’त्व के लड़के जो स्वास्थ्य विभाग कैम्पस, गोशाला रोड में स्मैक न’शा करते हैं उन लोगों ने पहले तो स्वास्थय विभाग की सभी वस्तुओं की चो’री की। जिस पर कोई कार्य’वाई नहीं की गयी हैं।
जिस कारण धीरे-धीरे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा हैं और रामबाग मुहल्ले वालों के घर चो’री की वा’रदात को अंजाम दे रहे हैं। पार्षदपति इक़बाल कुरेसी ने बताया कि मोहल्लेवासियों ने कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया जिसपर वे लोग झग’ड़ा करने लगते हैं। एक सप्ताह में लगभग पांच से सात लोगों के घर में चो’री की वार’दात को अंजाम दिया।
विगत दो दिन में किसी के घर से समरसेबल, साईकल की चो’री हुई तो कहीं घर में घुस भगवान की पीतल की मूर्ति, पीतल की थाली और चांदी के सिक्के भी चो’री कर लिए गए।
आए दिन हो रही चो’री से पुरे मोहल्लेवासी भय’भीत हैं। असमाजिक त’त्व के लड़के अपने साथ चा’कू जैसे घा’तक ह’थियार लेकर चलते हैं, यदि कोई वि’रोध भी करता हैं तो वे उनसे झग’ड़ने लगते हैं।
चो’री की वार’दात से परे’शान स्थानीय लोगों ने आज मोहल्ला समाज सुधार समिति द्वारा एक बैठक की जिसमे स्थानीय थाना प्रभारी महोदय से बात की, तथा उनके सामने आए दिन हो रही चोरी की घट’ना को रखा, साथ ही आवेदन भी दिया।
थाना प्रभारी महोदय से आग्रह किया हैं कि वे इस पर जल्द से जल्द ए’क्शन ले और उचित कार्रवाई करे। साथ ही, हर घर में हो रहे जानमाल की सुरक्षा का व्यवस्था की जाएं।
Be First to Comment