मुजफ्फरपुर : थाना के जैतपुर ओपी क्षेत्र के हरिहरपुर नहर के समीप झाड़ी में बुधवार की सुबह एक महिला का श’व मिला। उसकी पहचान जैतपुर ओपी क्षेत्र के रामपुर विश्वनाथ गांव निवासी ट्रक चालक विद्यानंद सिंह की पत्नी उज्ज्वला देवी (42) के रूप में हुई। पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेकर एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम में भेज दिया। उसके गले व चेहरे पर ज’ख्म के नि’शान थे। इससे उसकी ह’त्या की आशंका जताई जा रही है।
पोस्टमार्टम से श’व आने के बाद ग्रामीणों ने श’व को जैतपुर चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसआई विजय सिंह ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद लोग शव को दाह संस्कार के लिए ले गए।
रिश्तेदार व ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर रुपौली स्थित एसबीआई से उसने कुछ रुपये की निकासी की थी। इसके बाद दोपहर में जैतपुर में महायज्ञ मेला को देखने गई थी जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। बुधवार की सुबह उसका श’व झाड़ी में मिला।
इधर, सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि उज्ज्वला के पति असम में ट्रक चलाते हैं। पुत्र राजस्थान में रहता है। दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। उज्ज्वला घर पर अकेली रहती थी।
श’व मिलने की सूचना पर देखने गए लोगों ने उसकी पहचान की। श’व का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पति या पुत्र के आने का इंतजार किया जा रहा है। उनके आवेदन के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल हत्या के दृष्टिकोण से भी मामले में प्रारंभिक पड़ताल की जा रही है।
Be First to Comment