पटना : राजीवनगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे श’राब धं’धेबाज को गिर’फ्तार किया है, जो कार से घूम-घूम कर श’राब बेचता था। श’राब रखने के लिए आरो’पित ने कार के अंदर तह’खाना बनवाया था। तला’शी के दौरान कार के अंदर से पुलिस ने 250 बोतल अंग्रेजी श’राब जब्त की।
बरामद शरा’ब हरियाणा निर्मित है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त कार पकड़े गए आ’रोपित के मृ’त पिता के नाम पर है। राजीवनगर थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह के मुताबिक पकड़ा गया आरो’पित मुरारी कुमार मूलरूप से मधुबनी का रहनेवाला है। राजीवनगर के रोड नंबर 13 में उसका मकान है। यहीं से वह पिछले चार माह से श’राब बेचता था।
बड़ा शराब तस्कर है दीपू
राजीवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार की रात आरोपित रोड नंबर 3 में कार लगाकर शराब बेच रहा था। सूचना पर घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर आरोपित कार लेकर भागने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर सभी सीट के नीचे बने तहखाने से अंग्रेजी श’राब बरामद हुई।
पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले चार माह से इसी कार में शराब रखकर बेचता था। शराब की खेप पटना निवासी दीपू नाम का तस्कर उसके ठिकाने पर पहुंचाता था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के कब्जे से 22 सौ रुपये नकदी भी बरामद की गई। हालांकि धंधेबाज के पास से मोबाइल नहीं मिला। शराब तस्कर दीपू तक पहुंचने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Be First to Comment