गंडक नदी के साथ ही मसान नदी के जलस्तर में भी भारी वृद्धि हुई है। हालांकि, गंडक नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में कुछ कम हुआ है। नारायणी गंडक नदी के जलस्तर में कल 2 लाख 67 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद आज जलस्तर कुछ घटकर 2 लाख 21 हज़ार तक आ गया है।
वहीं मसान नदी के जलस्तर में हुई वृद्वि के बाद नदी के किनारे बसे कई गांवों में पानी घुसने लगा है। रामनगर व बगहा 1 में झारमहुई गांव के लोगों ने प्रशासन से पहल करने की अपील की है।
बगहा SDM दीपक मिश्रा ने राहत बचाव के लिए जल संसाधन विभाग औऱ सीओ को निर्देश दिया है। हालांकि जल संसाधन विभाग की ओर से कराए गए फ्लड फाइटिंग कार्य भी ध्वस्त हो गया है। नदी की तेज धारा के आगे जल संसाधन विभाग के द्वारा किया गया कार्य को धराशायी होते देर नहीं लगी।
छोटे नावों का परिचालन बंद करने का मिला निर्देश
नदी के जलस्तर को देखते हुए छोटे और बिना लाइसेंस के नावों के परिचालन पर प्रशासन की तरफ से रोक लगा दिया गया है।
इसके साथ ही बांधों का निरीक्षण किया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए रेन कोट को रोकने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयारी कर लिया है।
Be First to Comment