मधुबनी : बुलडोजर की बिहार में भी एंट्री हो गई है। बिहार के मधुबनी जिले में सड़क की जमीन पर बने मकानों को तोड़ने नीतीश कुमार का सरकार का बुलडोजर और भारी पुलिस बल पहुंचा। जेसीबी मशीन को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
अतिक्रमण वाली जमीन को काफी मुश्किलों के साथ खाली कराई जा सकी है। गांव में काफी लोग इस कार्रवाई से खुश हैं और स्वागत किया है। जो जमीन खाली कराई गई है, उसपर सड़क बनाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मधुबनी के अंचल क्षेत्र के चिकनोटवा गांव में सड़क की अतिक्रमित जमीन पर बने घरों को सीओ निशीथ नंदन ने खाली करवाया। नोटिस के बाद भी जमीन खाली नहीं की जा सकी थी। सीओ सोमवार को जेसीबी मशीन और पुलिस बल के साथ अतिक्रमित जमीन पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद जमीन खाली कराई जा सकी।
सीओ ने बताया कि चिकनोटवा में दो व्यक्तियों के द्वारा सड़क की जमीन अतिक्रमित थी। जमीन पर अपना घर बनाकर कब्जा किया हुआ था, जिसे खाली कर मामले का निष्पादन किया गया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण द्वारा इसकी शिकायत लोक अदालत में की गई थी। आदेशानुसार कार्रवाई की गई है। अब खाली पड़ी इस जमीन पर सड़क बन सकेगी। इस कार्रवाई में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। लोगों ने सीओ के इस कदम का स्वागत किया है।
Be First to Comment