बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव अपने पिता के नाम पर लालू पाठशाला खोलने की तैयारी कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव इसका शुभारंभ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर 11 जून को करेंगे। तेजप्रताप ने गुरुवार को ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद के जन्मदिन पर अपने जनशक्ति परिषद के पांच संकल्पों में से एक संकल्प को पूरा करेंगे। शिक्षा को बढ़ावा देना भी उनके संगठन का एक संकल्प है। इसी सिलसिले में लालू पाठशाला का शुभारंभ करने जा रहे हैं जिससे सरकार शिक्षा में बाधा न बन पाए।
कहां खुलेगी पाठशाला, यह तय नहीं
हालांकि, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने यह नहीं साफ किया कि वे पाठशाला को कहां खोलेंगे। तेज प्रताप यादव ने इस पाठशाला के बारे में बताया कि यह जनशक्ति के पांच संकल्पों में एक संकल्प को सशक्त करेगा। यह पाठशाला कहां खुलेगी इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है और न ही बताया कि छात्र कैसे होंगे।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मौके पर राजद से विधायक भी हैं। साथ ही वे अपना कारोबार भी करते हैं। तेज प्रताप यादव का एलआर ब्रांड अगरबत्ती देश-विदेश में सप्लाई की जाती है।
Be First to Comment