Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : तल’वार से की दुधमुंहे बच्चे की ह’त्या, कटही पुल पर लगे कैमरे का नहीं खुला फुटेज

मुजफ्फरपुर : कटही पुल पर तलवार से सात माह के बच्चे की ह’त्या करने वाले हम’लावर की पहचान करने में काजी मोहम्मदपुर पुलिस जुटी है। गुरुवार को केस के आईओ दारोगा शशि कुमार भगत मृ’तक माहिर कुमार की मां के साथ जंक्शन पर पहुंचे। जीआरपी की मदद से प्लेटफॉर्म संख्या एक, तीन, चार सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।वहीं, कटही पुल पर लगे सीसीटीवी का फुटेज पुलिस नहीं देख सकी।

बताया गया है कि कटही पुल पर लगे सीसीटीवी का फुटेज तकनीकी कारणों से नहीं खुल रहा है। आईओ करीब ढाई घंटे तक जंक्शन पर बने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी फुटेज खंगालते रहे। शुक्रवार को फुटेज देखने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी।

पुलिस को जानकारी मिली है कि सद्भावना एक्सप्रेस से हम’लावर भाग निकला था। ट्रेन जिस-जिस जंक्शन पर ठहरती है, वहां का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल सकती है। इधर, मृ’त बच्चे के पिता राजा पटेल उर्फ छोटू के बयान पर अज्ञात हम’लावर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पुलिस की देखरेख में बच्चे के श’व का अंति’म सं’स्कार किया गया। थानेदार सत्येंद्र कुमार सिन्हा पल-पल की रिपोर्ट पुलिस पदाधिकारियों से लेते रहे। उन्होंने बताया कि तेजी से जांच चल रही है। वैज्ञानिक छानबीन के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है।

सर्विलांस सेल से जांच में पुलिस ने मांगी मदद

कटही पुल पर सीसीटीवी लगा है। बताया गया है कि हम’लावर इस पुल से आया था। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर हम’लावर का चेहरा दिख सकता है। हालांकि, अन्य प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में भी हम’लावर के नहीं दिखने की बात बताई जा रही है। इधर, काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने सर्विलांस सेल से भी जांच में मदद मांगी है। कटही पुल इलाके का मोबाइल टावर डंपकर रिपोर्ट मांगी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *