Press "Enter" to skip to content

लॉकडाउन: जिला प्रशासन की तरफ से मिले पास के बाद भी पटना में पुलिस ने कर दी युवक की पि’टाई

बिहार में कोरोना को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. अब अपने निजी वाहन से चलने के लिए भी जिला प्रशासन से पास लेना अनिवार्य होगा. लेकिन पटना से एक मामला सामने आया है जिसमें पास होने के बाद भी पुलिस ने एक शख्स की पिटाई कर दी है.

दरअसल कोरोना वायरस के संदिग्धों की देखरेख में पीएमसीएच में तैनात नीलम कुमारी का बेटा अपनी मां को बाइक से अस्पताल छोड़कर घर लौट रहा था. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह पत्रकारनगर थाना की पुलिस के तीन-चार जवानों ने पीएमसीएच में ए ग्रेड नर्स नीलम के बेटे रानू कुमार को डॉक्टर्स कॉलोनी के पास रोक लिया. रानू ने पुलिस को बताया कि वो अपनी मां को छोड़कर आ रहा है. बाइक में आपातकालीन सेवा का पास भी लगा हुआ है, इसे देख लें. लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी.

इसके बाद पुलिस ने बाइक का पास मांगने के बहाने उसपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. रानू ने बताया कि तीन-चार जवानों ने उसे पीटा है. पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों में डंडे से पीटे जाने के निशान भी हैं. नीलम का परिवार जगनपुरा इलाके में रहता है. लॉकडाउन होने की वजह से रानू ही मां को बाइक से पीएमसीएच पहुंचाता है और फिर उन्हें लाने जाता है.

थाना ने नहीं लिया केस, मां ने डीएम से की शिकायत

बेटे की पिटाई की सूचना मिलने के बाद ड्यूटी समाप्त होने के बाद नीलम पत्रकारनगर थाना पहुंच गईं. वह उन जवानों पर केस दर्ज करने के लिए आवेदन देने गईं थीं पर वहां तैनात दारोगा ने केस लेने से इनकार कर दिया. नीलम को कहा गया कि जहां जाना है जाएं, यहां केस नहीं लेंगे. आखिरकार नीलम ने इन जवानों के करतूत की शिकायत डीएम को उनके वाटसएप पर दे दी. इस बाबत थानेदार से पूछने पर उन्होंने बताया कि पुलिस उसे क्यों मारेगी. कुछ न कुछ जरूर हुआ होगा. इस बात की जांच की जाएगी.

Source: Livecities

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *