मुजफ्फरपुर : मोतीपुर के रतनपुरा गांव स्थित एक लाइन होटल पर सोमवार रात मद्य निषेध व मोतीपुर पुलिस के संयुक्त छापे’मारी की। दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही एक बस भारी मात्रा में विदेशी श’राब बरा’मद की गई। पुलिस ने मौके से चालक समेत तीन धं’धेबाजों को भी दबो’चा।मोतीपुर थाने पर पहुंचे डीएसपी ने तीनों से शरा’ब के सिंडिकेट के बारे में पूछताछ की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली से शहर आ रही बस में यात्रियों के बीच बस में भारी मात्रा में श’राब छिपाकर लायी जा रही है। इसके बाद एनएच 28 पर गश्ती दल को तैनात किया गया। इसी दौरान बस के एक लाइन होटल पर रुकने की सूचना मिली। इसके बाद वहां छापेमारी की गई। बस की डिक्की व अंदर बने बड़े-बड़े चेम्बर में शरा’ब छिपायी गई थी।
बस से 203 कार्टन शरा’ब बरामद की गई। गि’रफ्तार धं’धेबाजों में यूपी के बुलंदशहर निवासी आबिद खान, राजन दीक्षित व मनीष भारद्वाज शामिल है। हरियाणा के पानीपत से शरा’ब की खेप लोड की गई थी। इसके बाद नई दिल्ली में यात्रियों को बैठाया गया था।
मोतिहारी में बस खराब होने की बात कहकर सभी यात्रियों को मुजफ्फरपुर तक का किराया देकर उतार दिया गया था। इसके बाद बस को लेकर मोतीपुर में लाइन होटल पर खाना खाने के लिए सभी रुके थे।
तीनों ने स्वीकार किया है कि इस तरह कई बार शराब की खेप मुजफ्फरपुर ला चुका है। पूछताछ में कई चर्चित शरा’ब माफिया के नामों का भी खुलासा किया है। लेकिन पुलिस अभी नाम नहीं खोल रही है। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Be First to Comment