Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : दसवीं की छात्रा का घर से अप’हरण कर किया गैंगरे’प, जब’रन भरी मांग

कांटी नगर परिषद के एक मोहल्ले से दसवीं की एक छात्रा का उसके घर से अप’हरण कर लिया गया। न’शा खिलाकर उसे बेहो’शी की हा’लत में चार लड़के उठाकर ले गए। दूसरे मोहल्ले के एक घर में उसे बं’धक बनाकर मांग में जब’रन सिंदूर भर दिया। इसके बाद चारों लड़कों ने उसके साथ गैंगरे’प किया। लड़की की उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही।  घ’टना रविवार रात की बतायी गई है। मंगलवार को पुलिस के सामने यह मामला है।

muzaffarpur news four youths kidnapped and gangraped teenager then poisoned  her girl found unconscious in puddle - Muzaffarpur News: चार युवकों ने  किशोरी को अगवा कर किया गैंगरेप, फिर पिलाया जहर; पोखर

आरो’पितों ने मुंह खोलने पर छात्रा के परिवार के लोगों को गो’ली मा’रकर ह’त्या कर देने की ध’मकी भी दी। छात्रा को भी बेच देने की ध’मकी। परिजन जब छात्रा की खोज’बीन करने लगे तो अहले सुबह उसे मुक्त किया गया जिसके बाद छात्रा को घर लाया गया। उसकी हालत खराब थी। सोमवार को आरो’पितों के परिजन ने पी’ड़ित परिवार को घर से नहीं निकलने दिया। मंगलवार को छात्रा की मां पुत्री को लेकर कांटी थाना पहुंची। छात्रा की मां ने दो नामजद समेत चार युवकों के खिलाफ आवेदन दिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर की गई है। नगर परिषद के एक मोहल्ले के दीपक कुमार व संजीत कुमार समेत दो अन्य लड़कों को नामजद किया गया है। साथ ही पी’ड़िता से मा’रपीट को लेकर दीपक के माता, पिता व बहन को भी नामजद किया गया है। छात्रा को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आरो’पितों की गिर’फ्तारी के लिए छा’पेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को दबोच लिया जाएगा।

पी’ड़िता की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आठ मई की शाम साढ़े सात बजे परिवार के लोग पड़ोस में शादी समारोह में गए थे। घर में पुत्री अकेली थी। इसी दौरान चारों आरोपित उसके घर में घुस आए। उसकी बेटी को जबरन नशा खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसे उठाकर ले गए। फिर माता, पिता व भाई को गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी देते हुए आरोपितों में से एक ने जबरन मांग में सिंदूर डाल दिया। इसके बाद चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

बेटियों के लिए घर भी सुरक्षित नहीं: आंगन में कपड़े समेटने गई थी लड़की,  दरिदों ने वहीं कर दिया गैंगरेप | girl went in night to cover clothes in the  courtyard kidnapped

छात्रा की मां ने बताया कि दीपक व संजीत अपने दो साथियों के साथ उसके घर में घुसा था। दो अज्ञात में से एक लड़का के घर पर छात्रा को लेकर सभी गए। वहां छात्रा के साथ बर्बरता की। आरोपितों ने छात्रा के साथ मारपीट भी की। उसके शरीर पर काफी जख्म थे। बाद में जानकारी मिलने पर जब परिजन वहां पहुंचे तो पीड़िता बेहाश पड़ी हुई थी। उसकी हालत गंभीर थी। कपड़े फटे हुए थे। वहां से परिजन उसे उठाकर घर लाए।

आरोपित दीपक कुमार छात्रा से स्कूल आने-जाने के दौरान भी छेड़खानी करता था। मोबाइल पर बातचीत करने के लिए दवाब बनाता था। छात्रा की मां ने आवेदन में लिखा है कि पड़ोसी चुल्हाई सहनी के यहां दीपक आता था। उसकी बहू व बेटी के माध्यम से छात्रा पर बात करने के लिए दबाव बनाता था। विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी भी देता था। छात्रा की मां ने बताया कि जब लड़की गायब थी तो चुल्हाई सहनी के घर जाकर हंगामा किया। इसके बाद चुल्हाई ने फोन पर बात करने के बाद छात्रा को बंधक बनाकर रखे जाने वाली जगह की जानकारी दी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *