मुजफ्फरपुर : मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कोचिंग गई छात्रा घर नहीं लौटी। उसके परिजनों ने मुशहरी थाने में दीपक कुमार के खि’लाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
बताया गया कि शादी की नीयत से छात्रा को झां’सा देकर भगा लिया गया है। घ’टना एक अप्रैल की बतायी जा रही है। उसी दिन मुशहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आक्रो’शित परिजनों ने सोमवार को एसएसपी और डीएम को पत्र देकर कहा है कि मुशहरी पुलिस छात्रा की बरा’मदगी के प्रति उदासीन है और आरो’पित को बचा रही है। अगर 25 मई तक युवती की बरा’मदगी नहीं हुई तो पूरे परिवार के साथ मुशहरी थाना के समक्ष आ’त्मदाह कर लेंगे।
Be First to Comment