मुजफ्फरपुर : चर्च रोड स्थित मिठनपुरा लाला मोहल्ले में सीसीटीवी सप्लायर उज्जवल उर्फ अमित (30 वर्ष) का फं’दे से ल’टका श’व मिला है। कमरे का सभी दरवाजा खुला हुआ था। मृतक के हाथ से हीरे की अंगुठी, तीन मोबाइल व नकदी गायब है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा थानेदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। उसका पंचनामा तैयार करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृ’तक के पिता ने पुलिस को बेटे की ह’त्या किये जाने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने अपने एक करीबी रिश्तेदार पर श’क जताया है. पुलिस ने पिता से उनके पुत्र का मोबाइल नंबर मांगा है. टावर लोकेशन व सीडीआर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव मूल रूप से हरिसभा चौक के रहने वाले हैं। जमीन का विवाद होने के कारण वे पिछले पांच सालों से चर्च रोड स्थित एक मकान में किराये पर दो फ्लैट ले रखा है। अधिवक्ता अपनी पत्नी मीना श्रीवास्तव और बेटी ज्योति के साथ फ्लैट में रहते हैं. वहीं, मृ’तक उज्जवल उर्फ अमित नीचे वाले फ्लैट में अकेले रहता था। उस कमरे में उसने अपना सीसीटीवी सप्लाई का ऑफिस भी बना रखा था।
परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह आठ बजे तब जब वह ऊपर वाले फ्लैट में उठकर नहीं आया, तो उसकी मां मीना श्रीवास्तव ने मोबाइल पर कॉल किया. लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था. तब उन्हें संदेह हुआ तो जाकर कमरा में देखा तो अमित का श’व पंखे से लट’क रहा था और कमरे का सभी दरवाजा भी खुला हुआ था़।
अधिवक्ता ने बताया कि कई साल पहले उसकी मां की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी गयी थी. इसमें उसने अपने भाई पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी को लेकर छोटे भाई से विवाद चल रहा था. उसी ने कुछ दिन पहले ह’त्या करने की भी धम’की दी थी. और अब उसके बेटे का श’व फं’दे से लटका हुआ मिला है।
Be First to Comment