Press "Enter" to skip to content

‘खिलाड़ी कुमार’ ने इंडस्ट्री में 30 साल किए पूरे, यश राज फिल्म्स ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हिंदी सिनेमा में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं और आगे उनकी काउंटिंग जारी है। अक्षय कुमार ने लगभग हर जॉनर की फिल्मों में काम किया है और अभी भी वह लगातार फिल्में कर रहे हैं।

All That Glitters Is Gold Akshay Kumar And Manushi Chillar Look Their Royal  Best In Prithviraj Poster

फिल्म ‘सौगंध’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अक्षय कुमार ने अनगिनत फिल्मों में काम किया है। आगे भी उनकी फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। लेकिन आज उनके 30 साल पूरे होने पर वायआरएफ ने उन्हें खास तोहफा दिया है और उनकी आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में एक्टर की सभी फिल्मों के सीन दिख रहे हैं।

YRF ने अक्षय कुमार की आगामी फिल्म पृथ्वीराज का नया पोस्टर शेयर किया है और एक्टर के 30 सालों का जश्न मनाया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘सिनेमा में अक्षय कुमार के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हैं! वीडियो अभी देखें! 3 जून को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में यश राज फिल्म के साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जश्न मनाएं।’

पृथ्वीराज : अब 10 के बजाए 3 जून को होगी फिल्म रिलीज | NewsPost.in

30 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार भावुक हो गए और उन्होंने कहा, ‘ये मेरे दिमाग में नहीं आया कि सिनेमा में 30 साल पूरे होने पर ये किया जायेगा। ये काफी हैरानी की बात है कि इतनी जल्दी 30 साल निकल गए। मेरी पहली फिल्म सौगंध थी और पहला सीन मैंने ऊटी में शूट किया था, जो कि एक्शन शॉट था। इस खास पोस्टर के लिए शुक्रिया। ये बेहद खास है।’

Prithviraj Teaser Out : अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का धमाकेदार टीजर  हुआ रिलीज | TV9 Bharatvarsh

बच्चन पांडे’ के बाद अब लोगों को उनकी अगली फिल्म पृथ्वीराज का इंतजार है। ये फिल्म ‘पृथ्वीराज’ निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं। मानुषी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *