Press "Enter" to skip to content

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों पर BJP का ह’ल्लाबोल, वैट नहीं घटाने पर ‘आप’ सरकार के खि’लाफ सड़क पर उतरे भाजपाई

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम नहीं करने को लेकर दिल्ली भाजपा ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खि’लाफ जोरदार वि’रोध प्रद’र्शन किया। भाजपा के नेताओं ने आरो’प लगाया कि ‘आप’ सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती नहीं की, जिसके चलते दिल्ली में ईंधन महंगा हो गया।

Delhi BJP holds protest against AAP govt for not reducing VAT on petrol and  diesel - दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों पर BJP का हल्लाबोल, वैट नहीं  घटाने पर 'आप' सरकार के

यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री के उस बयान के बाद किया गया है, जिसमें उन्होंने विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों में ईंधन की उच्च कीमतों पर चिं’ता जताई थी। उन्होंने उन राज्यों की सरकारों से राष्ट्र हित में वैट कम करने की अपील की थी ताकि आम जनता को इसका फायदा मिले।

विरो’ध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि वैट की ऊंची दरों के कारण दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से आम आदमी की दुर्द’शा के प्रति अरविंद केजरीवाल सरकार असंवेदनशील है। उन्होंने कहा कि पहले एक समय था, जब लोग दिल्ली में अपने गाड़ियों के फ्यूल टैंक भरवाते थे क्योंकि एनसीआर के अन्य शहरों की तुलना में यहां पेट्रोल और डीजल सस्ता होता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है।

गुप्ता ने कहा कि गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि जैसे कई-भाजपा शासित राज्यों ने नागरिकों को राहत देने के लिए डीजल और पेट्रोल पर वैट दरों में कमी की है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने यहां दरों में कटौती नहीं की है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार शरा’ब पर छूट दे सकती है, लेकिन जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों को कम नहीं कर सकती है।

यहां बाहरी मुद्रिका मार्ग पर चांदगी राम अखाड़े के पास विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ ना’रेबाजी करते हुए कहा कि वे इसके खिला’फ लड़ते रहेंगे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *