Press "Enter" to skip to content

दिल्ली में कोरोना ने फिर डराया : 24 घंटे में 1,600 से ज्यादा नए बीमा’र, दो और मरीजों की मौ’त, एक्टिव केस 5600 के पार

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौ’त के साथ 1,607 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान दिल्ली में संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई। शुक्रवार का हेल्थ बुलेटिन एक दिन की देरी से शनिवार सुबह जारी किया गया।मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दिन आए नए मामलों के बाद राजधानी में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,81,555 हो गई, जबकि मृ’तकों की संख्या बढ़कर 26,174 हो गई है। दिल्ली में आज कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5609 पर पहुंच गई है।

दिल्ली में गुरुवार को 4.62 प्रतिशत संक्रमण दर के कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 मामले सामने आए थे, इस दौरान दो और मरीजों की मौ’त हो गई थी। गुरुवार को कुल 30,459 नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण जांच की गई थी। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी अब 632 पर आ गई है।

दिल्ली में 14 जनवरी को 30.6 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सर्वाधिक थी, जो काफी हद तक कोरोना वायरस के अत्यधिक पारगम्य ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण थी। बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार को होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 3,863 थी।

दिल्ली के अस्पतालों में कोविड​​​​-19 रोगियों के लिए 9,581 बिस्तर उपलब्ध हैं, जिनमें से 148 (1.54 प्रतिशत) पर फिलहाल मरीजों का इलाज चल रहा है।

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *