बिहार : बिहार के सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में रहने वाला 19 साल का उमेश जाल में फं’स चुका था, जो उसकी प्रेमिका के घरवालों ने बिछाया था। इस जा’ल में वह ऐसा फं’सा की जा’न चली गई। ला’ठी-डं’डों से ज’मकर पिटा’ई के बाद युवक ने गुरुवार को अस्पताल में द’म तो’ड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी उमेश राम के 19 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र कुमार राम का प्रेम प्रसंग अपने ही गांव के एक युवती से चल रहा था। इसकी जानकारी जब युवती के परिजनों को मिली तो उन्होंने युवती पर दबाव बनाकर कहा कि फोन करके प्रेमी को बुलाओ।
घरवालों के डर से लड़की ने ऐसा ही किया। इसके बाद उन्होंने युवक को घर में बंद कर ला’ठी-डं’डे से पी’ट कर उसे बुरी तरह से घा’यल कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर राजेंद्र कुमार राम के परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा और बाद में पटना भेज दिया गया।
पटना में इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौ’त हो गई। घट’ना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने श’व का पोस्टमार्ट’म कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरो’पितों की गिर’फ्तारी के लिए छापे’मारी की जा रही है।
Be First to Comment